परशुराम दल की कार्यशैली
- परशुराम दल पूर्णरूपेण गैर राजनैतिक संस्था है, हमारा उद्देश्य राजनीति नहीं बल्कि हमारा संकल्प ब्राह्मणों के खिलाफ हो रहे अन्याय, अत्याचार व दुष्प्रचार को जड से खत्म करने के लिए कठोर क्रान्ति लाना है।
- परशुराम दल एक प्रकार से ब्राह्णों की फौज/ सेना है जिसका कार्य येन-केन-प्रकारेण देश के समस्त ब्राह्ण परिवारों को हर प्रकार से लाभ पंहुचाते हुए देश में एक नई विप्र-क्रान्ति की शुरूआत करेगा।
- परशुराम दल का प्रमुख कार्य देश के समस्त ब्राह्मणों के हितों की रक्षा करना है तथा विप्र परिवारों को न्याय दिलाना, इसके लिए स्थानीय ईकाई से लेकर राष्टीय स्तर तक सत्याग्रह, अनशन व आन्दोलन तक की रणनीति।
- देश में कहीं भी यदि किसी ब्राह्मण या ब्राह्मण परिवार के साथ अन्याय किया जा रहा है और शिकायत के बावजूद भी प्रशासन का उस तरफ ध्यान नहीं है तो उनकी रक्षा, सुरक्षा के लिए दल तत्काल वहां पंहुचकर हर प्रकार से उनकी मजबूत आवाज बनेगा।
- परशुराम दल द्वारा देश में प्रत्येक शहर व गांव में वार्ड व मोहल्ला स्तर पर पुलिस चौकियों की तर्ज पर परशुराम चौकियों की स्थापना जहां हमारे दल के विप्र सैनिक हर समय ब्राह्मण, गउ व संतों की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे।
- ब्राह्मण युवाओं को सेना, पुलिस व देश के अन्य सुरक्षा दलों में भर्ती होने एवं खेल प्रतियागिताओं में भाग लेने के लिए प्रत्येक जिला व मण्डल स्तर पर निशुल्क खेल ऐकेडमी व शारीरिक दक्षता प्रशिक्षिण केन्द्र खोले जाएंगे।
- ब्राह्मण बहनों के लिए हर शहर व गांव में जूडो-कराटे प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे ताकि वे किसी भी परिस्थिति में आत्मरक्षा कर सकें।
- हमारी ब्राह्मण बहनों के लिए एक विशेष मुहिम चलाई जाएगी जिसमें वे किसी अन्य वर्ग के लडकों के जाल में ना फसकर अपने समाज व कुल की मर्यादा बनाए रखें इसके अलावा यदि कोई लडका उन्हें डरा-धमका कर शादी अथवा साथ रहने के लिए बाध्य करता है तो तुरन्त परशुराम दल को इसकी जानकारी दें।
- पूरे देश में परशुराम दल वहां की स्थानीय ब्राह्मण सभाओं/संस्थाओं तथा युवाओं एवं विप्रजनों के साथ सामंजस्य व समन्वय के तालमेल के साथ कार्य करेंगा।
परशुराम दल की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर हर ब्राह्मण भाई-बहन सदस्यता ग्रहण करें जोकि पूर्णतः निशुल्क है। इसके अलावा हमारे विप्र दूत पूरे देश में घर-घर जाकर वहां की स्थानीय विप्र सभाओं के सहयोग से निशुल्क सदस्यता अभियान चलाएंगे।
अतिशीघ्र परशुराम दल की वैबसाईट पर भी व अलग से एक डायरेक्टरी के प्रारूप में दल के राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश, जिला,
तहसील व मण्डल स्तरीय तथा वार्ड एवं गांव वाईज सम्पर्क सूची तैयार की जा रही है। ताकि देश के किसी भी हिस्से में घटित
घटना से तत्काल प्रभाव से सभी को अगवत कराया जा सके व उसके हल के लिए यथाशीघ्र वहां पंहुचा जा सके।
।। जय भगवान परशुराम।।