जो पूरे देश में ब्राह्मणों के लिए हर मोर्चे पर फौज/सैना का काम करेगा ब्राह्मण समुदाय के साथ हो रहे अन्याय का डटकर विरोध करते हुए उनकी मजबूत ताकत बनेगा।
सर्वजन हिताय की नीति के तहत सर्व समाज को मार्गदर्शित करने वाले इस श्रेष्ठ वर्ग को आज कुछ अराजक तत्वों द्वारा भ्रामक प्रचार के द्वारा तथ्यहीन तरीके अपनाते हुए नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में हमें अपनी अस्मिता एवं वर्चस्वता को कायम रखने के लिए जागृत होना बेहद आवश्यक है।
युवाओं की शक्ति से भरपूर तथा वरिष्ठों के अनुभव से मार्गदर्शित इस दल का उद्देश्य येन-केन-प्रकारेण समस्त ब्राह्मण समुदाय को लाभ पहुंचाना है। सम्पूर्ण भारतवर्ष के ब्राह्मणों को जोडकर एक परिवार बनाने के संकल्प के साथ इस दल का गठन हुआ है। ब्राह्मणों की एकता, अखण्डता एवं संप्रुभता के लिए निरंतर कार्य करने वाले इस संगठन का लक्ष्य ब्राह्मणों को हर क्षेत्र में शसक्त बनाना है।
इसलिए आप सभी ब्राह्मण बन्धु विशेषरूप से युवा वर्ग इस महायज्ञ में सदस्यता रूपी आहूति डालकर विप्र समुदाय को मजबूत एवं महान बनाने के लिए विप्र एकता और विप्र श्रेष्ठता के संकल्प को साकार करें।